
रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर अतिक्रमण चिन्हीकरण एवं नोटिस की कार्रवाई को लेकर स्थानीय व्यापारियों के बीच उत्पन्न हुई असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यह बैठक अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में संपन्न हुई, जिसमें स्थानीय व्यापारी, व्यापार संघ पदाधिकारी और नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा अगस्त्यमुनि बाजार क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण चिन्हीकरण, नोटिस और चालान की प्रक्रिया के बाद व्यापारियों में फैले भ्रम को स्पष्ट करना था। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण हटाने और चिन्हीकरण की कार्रवाई शासन के पूर्व निर्देशों के तहत निरंतर की जा रही है, जिसका उद्देश्य चारधाम यात्रा, विशेषकर श्री केदारनाथ धाम यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करना है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, सिल्ली, विजयनगर सहित संपूर्ण केदारनाथ यात्रा मार्ग पर समान रूप से की जा रही है। अगस्त्यमुनि बाजार में हालिया एनएच कार्रवाई को किसी अन्य घटना से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है, यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है और इसका विगत दिनों में हुए किसी भी गतिरोध से कोई संबंध नहीं है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता एनएच ओंकार पांडे ने व्यापारियों को जानकारी दी कि बाजार क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिस कारण जेसीबी मशीन लाई गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि तत्काल किसी प्रकार की अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई प्रस्तावित नहीं है और आगे की प्रक्रिया नियमानुसार ही अपनाई जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने वीडियो कॉल के माध्यम से व्यापारियों से सीधे संवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य किसी को अनावश्यक रूप से परेशान करना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और जनसामान्य के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। जिलाधिकारी की स्पष्ट बातों के बाद व्यापारियों ने संतोष व्यक्त किया।
अगस्त्यमुनि व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनएच और नगर पंचायत की सामान्य प्रक्रिया को लेकर जो भ्रम बना था, वह इस बैठक से पूरी तरह दूर हो गया है। उन्होंने प्रशासन द्वारा समय रहते संवाद स्थापित करने को सराहनीय बताया।
नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने भी बैठक को सफल बताते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा स्वयं संवाद कर सभी को आश्वस्त किया गया और अफवाहों से बचने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय नागरिक मिलकर क्षेत्र के समग्र विकास और व्यवस्था सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस संवादात्मक बैठक से स्पष्ट संदेश गया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील, पारदर्शी और संवाद के लिए सदैव तत्पर है।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी, मेला समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, अधिशासी अभियंता एनएच ओंकार पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।

