डायट रतूड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रतूड़ा, रुद्रप्रयाग में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) रुद्रप्रयाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डीएलएड प्रशिक्षुओं, संस्थान के स्टाफ एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात अनुशासन तथा सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान परिसर एवं आसपास के मार्गों पर वाहनों को रोककर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा, रोड टैक्स, वैध नंबर प्लेट एवं वाहन की निर्धारित वर्दी/चिन्हों के संबंध में भी अवगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त डीएलएड प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों तथा सुरक्षित पैदल एवं वाहन संचालन के विषय में भी जागरूक किया गया। प्रशिक्षुओं को बताया गया कि वे भविष्य में शिक्षक के रूप में समाज एवं विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल परिवहन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का सामूहिक दायित्व है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय एवं डायट प्रशासन ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट, डायट शिक्षक श्री आनंद सिंह जगवाण सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

23 जनवरी को बारिश–बर्फबारी का अलर्ट, आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर

Spread the loveदेहरादून। मौसम विभाग द्वारा 23 जनवरी को उत्तराखण्ड में बारिश एवं बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। जारी अलर्ट के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा एवं नैनीताल जनपदों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया […]