राज्यपाल से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की शिष्टाचार भेंट, वार्षिक प्रतिवेदन किया प्रस्तुत

Spread the love

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज लोक भवन में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. रवि दत्त गोदियाल एवं आयोग के अन्य सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट कर आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी राज्यपाल को दी गई।

राज्यपाल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा अपनाई जा रही नवाचारी पहलों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग को अपने कार्यों में अधिक से अधिक नवीन तकनीक का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं जवाबदेही के उच्चतम मानकों पर सदैव खरा उतरने पर विशेष बल दिया।

राज्यपाल ने सुझाव दिया कि आयोग के 25 वर्षों के अनुभवों, चुनौतियों एवं उपलब्धियों को संकलित करते हुए एक पुस्तक का प्रकाशन किया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में बेहतर कार्यप्रणाली विकसित करने में सहायता मिल सके। साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों की श्रेष्ठ प्रक्रियाओं (बेस्ट प्रैक्टिसेज) का अध्ययन कर उन्हें आवश्यकतानुसार लागू करने की भी बात कही।

इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025 में आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से कुल 3,149 अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति शासन को प्रेषित की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन की प्रक्रिया पर भी कार्य प्रगति पर है, जिससे मूल्यांकन प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया जा सके।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित की जा रही है, जिसके माध्यम से परीक्षाओं से संबंधित समस्त सूचनाएँ सीधे उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही अभ्यर्थियों को उनके प्राप्तांक देखने की सुविधा देने हेतु आयोग की वेबसाइट पर लॉग-इन आधारित नई व्यवस्था भी विकसित की जा रही है।

इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री अनिल कुमार राणा, श्रीमती नंदी राजू श्रीवास्तव, डॉ. रिचा गौर, सचिव श्री अशोक कुमार पांडे, परीक्षा नियंत्रक श्री जयवर्धन शर्मा एवं व्यवस्थाधिकारी श्री सुनील भट्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने कृषि, पशुपालन, पर्यटन व उद्योग योजनाओं की समीक्षा की, रोजगार–स्वरोजगार पर दिया जोर

Spread the loveदेहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में कृषि, पशुपालन, पर्यटन एवं उद्योग क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने पर विशेष […]