साणेश्वरध्सिल्लेश्वर महादेव मंदिर को शीतकालीन यात्रा से जोड़े जाने पर बल, जिलाधिकारी प्रतीक जैन हुए नौ दिवसीय महा पूजन में शामिल

Spread the love

रुद्रप्रयाग।सिल्ला बामण ग्राम स्थित श्री साणेश्वरध्सिल्लेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय महा पूजन कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी श्री प्रतीक जैन स्थानीय ग्रामीणों के आमंत्रण पर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण पहुंचकर भगवान श्री सिल्लेश्वर महादेव का पारंपरिक रूप से जलाभिषेक कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत मंदिर समिति द्वारा जिलाधिकारी का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को मंदिर की पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र की आध्यात्मिक महत्ता को देखते हुए श्री साणेश्वरध्सिल्लेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र को शीतकालीन यात्रा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि इस पौराणिक धरोहर को व्यापक स्तर पर पहचान मिल सके।

जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि समिति द्वारा मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं, जो क्षेत्र की समृद्ध परंपरा को दर्शाती हैं। उन्होंने मंदिर में हुए विभिन्न विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के शांत एवं सुखद वातावरण को भगवान साणेश्वर महादेव की असीम कृपा बताया तथा स्थानीय पौराणिक कथाओं को क्षेत्र का गौरव कहा।

ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के इस महत्वपूर्ण एवं पौराणिक मंदिर को पर्यटन से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देना जनपद के लिए अत्यंत आवश्यक है। ग्रीष्मकाल में जहां श्रद्धालुओं का ध्यान चारधाम यात्रा पर केंद्रित रहता है, वहीं शीतकालीन यात्रा के माध्यम से जनपद के अन्य पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों को भी विशेष पहचान दिलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि केदारघाटी में महादेव के अनेक पौराणिक मंदिर स्थित हैं, जिन्हें शीतकालीन यात्रा के अंतर्गत प्रमुखता दी जा सकती है।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि एवं जिला योजना से कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत इस क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं भगवान सिल्लेश्वर महादेव के दर्शन कर आवश्यक विकास कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा जिला प्रशासन को भी इस संपूर्ण क्षेत्र में विकास कार्य कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत 25 लाख रुपये की धनराशि से उच्च गुणवत्ता के कार्य कराए जाएं। इसके लिए मंदिर समिति के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से विकास कार्यों में सहयोग की अपील करते हुए भगवान साणेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्देशित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जखोली व ऊखीमठ में शिविर आयोजित, अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण

Spread the loveरुद्रप्रयाग।जिलाधिकारी श्री प्रतीक जैन के निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जखोली तहसील भवन तथा ऊखीमठ विकासखंड के चंद्रापूरी राजकीय इंटर कॉलेज में शिविरों का आयोजन किया गया। जखोली तहसील भवन में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जखोली […]