देश को लूटने वाले कितने भी खड़े हो जाएं, जीतेगी ईमानदारी ही:नरेंद्र मोदी

Spread the love

वडनगर/भरुच। अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरुच में नर्मदा नदी के ऊपर बैराज के लिए नींव रखा और सूरत में उधना और बिहार में जयनगर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
इससे पहले उन्‍होंने अपने जन्‍मस्‍थान वडनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां किए गए जोरदार स्‍वागत के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। भरुच में भी प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए रेलवे द्वारा अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरुआत को बेहतर पहल बताया। पीएम मोदी ने कहा छठ पूजा के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमने यूरिया के 100 फीसद नीम कोटिंग का निर्णय लिया है ताकि इसका उपयोग केवल खेती में किया जा सके केमिकल फैक्ट्रियों में नहीं। यूरिया की नीम कोटिंग किसानों की मदद करेगी और चोरी व भ्रष्टाचार को खत्म कर देगी। चाहे देश को लूटने वाले कितने भी खड़े हो जाएं, जीतेगी ईमानदारी ही।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज जब मैं हाटकेश्‍वर महादेव के दर्शन के लिए जा रहा था तब पूरा नगर आशीर्वाद देने को उमड़ पड़ा था। हर आयु के लोग मैं दर्शन कर रहा था, बहुत पुराने दोस्‍तों को देखा सभी पुरानी स्‍मृतियों को भली-भांति देखा। बचपन की यादें ताजा हो गईं। उन सारी पुरानी स्‍मृतियों को आज भली भांति देखा हृदय को गहरा आनंद हुआ। 15 16 साल पहले जो ऊर्जा मिलती थी आज फिर वही ऊर्जा मिली है। मैं यहां से आपके आशीर्वादों के साथ वापस जाऊंगा और भरोसा देता हूं कि देश के लिए पहले से अधिक मेहनत करुंगा। आज मैं जो कुछ भी हूं इस मिट्टी के संस्‍कारों की वजह से हूं।’

टीकाकरण के लिए शुरु किए गए अपने मिशन इंद्रधनुष के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘वडनगर की धरती से मैं सभी से आह्वान करता हूं कि आप सब मिलकर इसे सफल बनाएं। हर माह सात दिन यह मिशन चलाया जाएगा ताकि हर घर के बालकों को टीका लगाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘जब अटलजी की सरकार थी, 15,17,18 साल पहले तब जा के हमारे देश में हेल्‍थ पॉलिसी बनी थी। उसके बाद 10 साल तक ऐसी सरकार आयी जिसको विकास के प्रति नफरत थी।’
उन्‍होंने स्‍वच्‍छता पर जोर देते हुए कहा, ‘डॉक्‍टर अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की गारंटी नहीं ले सकते हैं लेकिन स्‍वच्‍छता यह गारंटी ले सकती है। गरीबों को सस्‍ती स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार हमारी सरकार प्रयास कर रही है। मैं आज मेडिकल कॉलेज के युवाओं से मिला। हमें और अधिक डॉक्‍टरों की आवश्‍यकता है जो लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करें।’ इसके अलावा उन्‍होंने टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने मध्‍यमवर्ग परिवारों के लिए हृदय रोग को सस्‍ता करने व स्‍टंट की कीमत घटाने पर सरकार की उपलब्‍धि की भी बात की।

दो दिन चार दिन पहले फ्रंटलाइन मैगजीन में वडनगर के बारे में पुरातत्‍व विभाग की खोज को देख रहा था जिसमें लिखा था कि हिंदुस्‍तान में वडनगर इकलौता ऐसा नगर है जो पिछले ढाई हजार सालों से वडनगर जीवित नगर रहा कभी भी यह मृतप्राय नहीं हुआ। मैंने खुदाई इसलिए करवाई थी कि चीनी फिलॉसफर ने लिखा था- वडनगर में सैंकड़ों साल पहले भगवान बुद्ध के भिक्षुओं की शिक्षा दीक्षा की व्‍यवस्‍था थी। प्रधानमंत्री ने चीनी राष्‍ट्रपति के बारे में बताते हुए कहा, ‘मेरा और तुम्‍हारा विशेष नाता है क्‍योंकि चीनी फिलॉसफर शुआनजंग भारत में वडनगर यानी मोदी के गांव में रुका और चीन में राष्‍ट्रपति शी के गांव में रुका था।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने जन्‍मस्‍थान वडनगर में 500 करोड़ रुपए की लागत वाले सिविल अस्‍पताल का उद्घाटन किया जो GMERS मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्‍यमंत्री नितिन पटेल व केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इसके बाद उन्‍होंने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं: शुक्ला

Spread the loveरुद्रपुर ।देवभूमि खबर। रवि कृषि महोत्सव के अन्तर्गत रुद्रपुर की न्याय पंचायत छिनकी व न्याय पंचायत बिगवाड़ा के नवीन मंण्डी स्थल तथा बाजपुर की न्याय पंचायत बरहैनी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279