ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल । जिला प्रशासन की अभिनव पहल से स्थापित नैनी झील में यूएनडीपी सहायतित परियोजना आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक माॅनिटारिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग नैनीताल को हस्तगत किया गया। अब लेक माॅनिटरिंग सिस्टम का संचालन सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा।
तल्लीताल डाॅठ में स्थापित आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस बेस रियल टाइम लेक माॅनिटारिंग सिस्टम को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम व वसार लेब्स आईटी सोलूशन्स प्रा.लि. के माध्यम से अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा स्थापित जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा गठित कोर कमेटी के समक्ष अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को हस्तगत हुई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रणाली के सुचारू संचालन एंव अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु कोर समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रतिनिधि जिला प्रशासन, अधिशासी अभियंता सिचांई खण्ड नैनीताल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नैनीताल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल, आपदा प्रबंधन अधिकारी, प्रतिनिधि यूएनडीपी होगे।
मौके पर उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता सिंचाई हरीश चन्द्र सिंह,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुरील, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एके वर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे।