हल्द्वानी।उ०नि०कमल कोरंगा प्रभारी सीपीयू हल्द्वानी ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए हाईस्कूल परीक्षा में 94.6 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी गजेंद्र को ऑनलाइन क्लास पढ़ने व अपनी प्रतिभा और निखारने के लिए आईपैड भेंट किया।
आपको बताते चलें कि गजेंद्र चिलवाल जिनके पिता मिस्त्री का कार्य करते हैं। गजेंद्र ने हाईस्कूल परीक्षा में 94.6 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। गजेन्द्र के पास किताबें खरीदने व वर्तमान समय में कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लास पढ़ने के लिए मोबाइल सुविधा नही थी।जिसको देखते हुए सीपीयू प्रभारी हल्द्वानी एसआई कमल कोरंगा ने छात्र गजेंद्र चिलवाल को ऑनलाइन क्लास व अपनी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से को पूरा करने जे लिए आईपैड भेंट किया।