डुंडा।। उत्तरकाशी आबकारी विभाग ने 10 लीटर कच्ची शराब और 45 किलोग्राम लहन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया।
दरअसल उत्तरकाशी जनपद के विकास खंड डुंडा के धनारी क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब का व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है पूर्व में भी आबकारी विभाग ने छापेमारी कर क्षेत्र में कच्ची शराब अड्डो को नष्ट किया। आबकारी विभाग ने धनारी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर थाती गाँव मे छापेमारी कर मौके पर ही 45 किलोग्राम लहन को नष्ट किया और महिला को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।