बागेश्वर ।देवभूमि खबर। जिलाधिकारी रंजना ने आज जिला कार्यालय परिसर बागेश्वर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तथा जनपद के सम्मानित नागरिकों एवं मतदाताओं से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा 01 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेश पुनरीक्षण का कार्य 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2017 तक प्रत्येक मतदेय स्थलों एवं तहसील कार्यालयों में विशेश पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्य में आम नागरिकों/मतदाताओं को जानकारी हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी कैलाश चन्दोला प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बागेश्वर के द्वारा जनपद के तहसीलों एवं विकास खण्डों के शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों मतदाता जागरूकता रथ से जगहजगह भ्रमण कर प्रचारप्रसार करेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सम्मानित जनता से अपील है कि अपने निवास स्थान के नजदीकी मतदेय स्थलों में पहुॅचकर अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुश्टि कर ले। 1821 आयु वर्ग के युवा मतदाता छूटे हुए अर्ह नागरिक मतदेय स्थलों पर नियुक्त बी.एल.ओ. या अपने सम्बन्धित तहसीलों में सम्पर्क कर प्रारूप6 पर आवेदन भरकर रंगीन फोटो सहित बी.एल.ओ. या तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। प्रारूप6, 7, 8 आवेदन पत्र मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ. या तहसील स्तर पर व जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर श्याम सिंह राणा, कपकोट रविन्द्र सिंह विश्ट, काण्डा रिंकू बिश्ट, गरूड़ सुन्दर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश आर्या, मुख्य कृशि अधिकारी बी.पी.मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी जसवन्त सिंह कण्डारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पीयूशांक गुप्ता, ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा, केवलानन्द जोशी, कैलाश चन्दोला, आदि मौजूद थे।
देश में भाजपा की बयार बह रही है:भगत सिंह कोश्यारी
Sat Oct 14 , 2017
Spread the love रुद्रपुर ।देवभूमि खबर। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि देश में भाजपा की बयार बह रही है। देश भ्रष्टाचार मुक्त, महंगाई मुक्त, घोटाला मुक्त व्यवस्था चाहता है। देश की जनता जान गई है कि यह कार्य भाजपा के केन्द्र में आने पर ही […]
