कश्मीरी लड़कों के परिजनों ने देहरादून पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना

Spread the love

देहरादून। कश्मीरी लड़कों के परिजनों ने देहरादून पुलिस द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए समय रहते उचित कदम उठाए, जिससे उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है।

परिजनों ने देहरादून पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से कानून-व्यवस्था पर आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोलर प्लांट्स में कार्यरत श्रर्मिकों को न्याय दिलाने को मोर्चा ने भरी हुंकार

Spread the love #किस कंपनी/ संस्था के माध्यम से काम कराया जा रहा, कोई अता-पता नहीं । #12-12 घंटे लिया जा रहा इन श्रमिकों से काम । विकासनगर ।जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विकासनगर क्षेत्र में स्थापित […]