देहरादून। कश्मीरी लड़कों के परिजनों ने देहरादून पुलिस द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए समय रहते उचित कदम उठाए, जिससे उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है।
परिजनों ने देहरादून पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से कानून-व्यवस्था पर आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

