अहमदाबाद|बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह द्वारा एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ दायर किए गए आपराधिक मानहानि के मुकदमे की सुनवाई बुधवार को एक मेट्रोपॉलिटिन अदालत ने स्थगित कर दी. शिकायतकर्ता के वकील के अदालत में उपस्थित नहीं होने की वजह से सुनवाई स्थगित की गई.|
जय शाह के वकील ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट एस.के. गढ़वी से वक्त मांगते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता एस.वी. राजू अदालत में पेश नहीं हो सके क्योंकि वह हाई कोर्ट में बिजी हैं. अदालत ने समय देते हुए मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर तक स्थगित कर दी.
बता दें कि जय शाह ने एक खबर को लेकर सोमवार को मेट्रोपॉलिटिन अदालत में आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था. खबर में दावा किया गया था कि उनकी फर्म टेंपल इंटरप्राइजेज का टर्नओवर साल 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बेहद तेजी से बढ़ा.
मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत अदालती जांच (यह देखने के लिए कि मामले में आगे की कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार है या नहीं) का आदेश दिया था. अपनी याचिका में शाह ने ‘एक लेख के जरिये शिकायतकर्ता की मानहानि और छवि को नुकसान पहुंचाने पर प्रतिवादी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई का अनुरोध किया था.’