किच्छा।देवभूमि खबर।। नवीन गल्ला मंडी में धान की खरीद को लेकर व्यापारी और किसान आमने सामने आ गए हैं। किसानों ने व्यापारियों पर मनमानी का आरोप लगते हुए कहा कि राइस मिलर चाहते हैं कि हम खून पसीने से उगाए धान की फसल को सिर्फ सात सौ से एक हजार रुपये कुंतल में बेच दें, ताकी व्यापारी मोटी कमाई कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की हीलाहवाली के कारण आज किसान परेशान हैं। किसान अपनी मेहनत की फसल औने पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं। वहीं व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 1500 रुपये रख है, जबकि धान सूखा और साफ होना चाहिए। तभी हम इस मूल्य पर धान ले पाएंगे। किसानों को धान का उचित मूल्य न मिलने पर किसानों ने एनएच 74 जाम कर दिया। इस दौरान शैलेन्द्र कुमार, दलजीत सिंह बब्लू, गुरुविंद्र सिंह, हरजीत सिंह, मो. आरिफ , जुगेंद्र सिंह, विजय पाल आदि मौजूद थे।