कर्णप्रयाग पुलिस की तत्परता – नाबालिग बालिका के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

कर्णप्रयाग। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज  वादी द्वारा थाना कर्णप्रयाग में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गई कि उसकी भतीजी जो सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन निर्धारित समय तक स्कूल नहीं पहुँची। विद्यालय से सूचना मिलने के बाद परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, तो वह भैरव मंदिर कोल्सों के नीचे एक कमरे में अर्जुन कुमार नामक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई।

पीड़िता ने स्पष्ट रूप से बताया कि अर्जुन कुमार ने उसे स्कूल जाते समय रास्ते में बहला-फुसलाकर और डराकर अपने साथ ले जाकर एकांत स्थान पर उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना कर्णप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या 42/2025, अंतर्गत धारा 75(2)/96/351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र श्री बिजेन्द्र लाल, निवासी ग्राम बगोली, थाना कर्णप्रयाग, जनपद चमोली, उम्र – लगभग 21 वर्ष को प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग के नेतृत्व में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महर्षि विद्या मंदिर में छोटे छोटे बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर राखियों का निर्माण किया

Spread the love रिपोर्ट। ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से महज सात किलोमीटर दूर महर्षि विद्या मंदिर में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना एवं भाई-बहन के पवित्र संबंध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राखी निर्माण प्रतियोगिता एवं सामूहिक रक्षाबंधन समारोह का भव्य आयोजन किया […]