
देहरादून। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर (विकासनगर), देहरादून में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद के तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी.एस-सी. एवं एम.एस-सी. के विभिन्न सेमेस्टरों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।
प्रतिभागियों को कुल सात समूहों में बाँटा गया, जिनके नाम प्रतिष्ठित भारतीय रसायनज्ञों के नाम पर रखे गए: समूह 1 – पी.सी. रॉय, समूह 2 – सी.वी. रमन, समूह 3 – वी. रामाकृष्णन, समूह 4 – आशिमा चटर्जी, समूह 5 – सी.एन. राव, समूह 6 – वाय सुब्बाराव, तथा समूह 7 – दर्शना रंगनाथन।
प्रतियोगिता में सी.वी. रमन समूह (अक्षत, ऋतिक, अभिजीत सिंह, आयुष एवं पलक – बी.एस-सी. द्वितीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान आशिमा चटर्जी समूह (श्रीमन सैनी, अंकित, सूर्यांश, महक एवं रिंकी – बी.एस-सी. द्वितीय सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान वाय सुब्बाराव समूह (साधना, कुसुम, दीपाली, निकिता एवं संजना – बी.एस-सी. चतुर्थ सेमेस्टर) को मिला।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी.एस. नेगी ने छात्रों को प्रतियोगिता में भागीदारी एवं नियमित उपस्थिति हेतु प्रेरित किया तथा विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में श्री गंभीर सिंह, डॉ. पी.एस. चौहान एवं डॉ. श्वेता पांडे शामिल रहे।
रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ. डी.एस. रावत, श्रीमती पूनम, श्री दीपक बिस्ट, डॉ. राजकुमारी भंडारी, डॉ. अनिल शाह एवं डॉ. विजय बहुगुणा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
अंत में छात्र मनीष कुमार (बी.एस-सी. चतुर्थ सेमेस्टर) को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र के रूप में विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एम.एस-सी. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं निकिता श्रीवास्तव एवं शिवानी भट्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में निखिल शाह, सौरभ कुमार, उदय प्रताप, चेतना आभा, शैली राठौर, पूजा, आतंकी, प्रिया राठौर आदि उपस्थित रहे।