#किस कंपनी/ संस्था के माध्यम से काम कराया जा रहा, कोई अता-पता नहीं । #12-12 घंटे लिया जा रहा इन श्रमिकों से काम ।
विकासनगर ।जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विकासनगर क्षेत्र में स्थापित सोलर प्लांट्स में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स एवं मालियों के शोषण के खिलाफ एवं इनको न्याय दिलाने को तहसील विकासनगर में दस्तक देकर उप जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में ज्ञापन तहसीलदार श्री विवेक राजौरी को सौंपा ।
मौके पर तहसीलदार ने उप जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर पूरे मामले से अवगत कराया| उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही का भरोसा दिया।
नेगी ने कहा कि इन सोलर प्लांट्स में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड्स/ मालियों को किस कंपनी/ संस्था ने कार्योजित किया है, उसका नाम- पता न तो गार्ड्स को मालूम है और न ही संबंधित श्रम अधिकारियों को ! इन सिक्योरिटी गार्डों से 12- 12 घंटे काम लिया जाता है तथा सप्ताह में कोई अवकाश भी नहीं दिया जाता और न ही सुरक्षा के कोई उपाय इनके लिए किए गए हैं| वेतन भी निर्धारित मानक से कम दिया जाता है |यहां तक कि गार्ड रूम भी नहीं बनाए गए हैं, जिससे ये गार्ड बारिश- धूप के समय ड्यूटी कर सकें। हैरान करने वाली बात यह है कि इन गार्ड्स के लिए न तो कोई पीएफ की व्यवस्था की गई है और न ही ईएसआई की।
नेगी ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो इनका इलाज व इनके परिवार की देखभाल का जिम्मा किसका होगा! नेगी ने प्रशासन को आगाह किया कि जिन सोलर प्लांट मलिकों/ संचालकों द्वारा श्रम कानून/ सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें एवं इनको इनका हक दिलाने का काम करें।
कार्यक्रम में- विजयराम शर्मा, मोहम्मद आरिफ, के. सी.चंदेल, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, अध्यक्ष अमित जैन, प्रोवीर दास,कुंवर सिंह चौहान,आर. पी.भट्ट, जयकृत नेगी, मोहम्मद अली खान, मेहंदी हसन, चौ. अमन सिंह, सुशील भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, रहबर अली, भीम सिंह बिष्ट, नरेंद्र तोमर, सुरजीत सिंह,नरेश ठाकुर, समून, मुकेश पसपोला, श्रवण गर्ग, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

