ललित जोशी ।नैनीताल
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सादगी रूप से मनाया गया ।यहाँ कुछ स्थानों में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी बडे धूमधाम के साथ मनायी जाती थी । इस बार कोरोना नामक घातक बीमारी से सादे ढंग से मनायी गयी ।
बारिश की रूम झूम के चलते इधर नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में भी कृष्ण जन्माष्टमी सादगी ढंग से मनायी गयी ।आज शाररिक दूरी व मास्क का प्रयोग करते हुए भगवान श्री कृष्ण को एक थाल में रख कर सादे रूप से रास्ते रास्ते जाकर बाद में वाहन से व केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन, एवं पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुये । स्नोव्यू देव मन्दिर में भगवान श्री कृष्ण का सादगी रूप से विसर्जन किया गया ।
इस दौरान समिति के सीमित कुछ सदस्य ही मौजूद रहें ।
जबकि नयना देवी मंदिर में भी भक्तों ने कृष्ण धुन शारीरक दूरी बनाकर पूजा अर्चना की ।वही पुलिस लाइन, सचिवालय, पम्पहाउस, व कई जगह सादगी ढंग से मनाया गया ।