रिपोर्ट। ललित जोशी
।नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना नामक घातक बीमारी ने पैर पसारे हैं।जिससे नगर पालिका परिषद के वार्ड में कई हादसें हो गये।कई लोग मौत के आगोश में चले गये। इसी को लेकर सरोवर नगर में पालिका प्रशासन की पहल में सुबह से ही पर्यावरण मित्र वार्ड वार्ड में जाकर दवा छिड़काव का कार्य कर रहें हैं। इधर राहुल व उसकी टीम ने बताया वह छुट्टी के दिन भी दवा छिड़काव का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को लेकर लोगों में पर्यावरण मित्र व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा की काबिले तारीफ की जा रही है।
बाइट ।