मुख्यमंत्री रावत ने किया 62 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Spread the love

ललित जोशी ,नैनीताल


नैनीताल ।जनपद नैनीताल में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 11936.77 लाख की 62 योजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास किया। जिसमें 20 योजनाओं लागत 3163.56 लाख की धनराशि का लोकापर्ण तथा 42 योजना लागत 8773.21 लाख की योजनाओं का शिलान्यास वैदिक मंत्रो के बीच किया गया, तथा प्लाज्मा डोनर राहुल दानी,तारा कोरंगा व 6 गरीब अनाथ बच्चियों कोमल राणा, कान्ता आर्या, अर्चना भारती, चन्द्रकला, केसिया गोरखा तथा फेबा गोरखा को उनकी पढाई हेतु 4 लाख 93 हजार के चैक वितरित किये।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी सरकार देना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल 1905 में प्राप्त 30 हजार समस्याओं का समाधान किया गया है। प्रदेश में 500 विद्यालयों में आॅनलाईन शिक्षा दी जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़को पर बेहतर कार्य किये हैं जिनकेे परिणाम शीघ्र दिखेंगे।
स्वरोजगार देने की ओर सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा प्रदेश में स्वरोजगार की पर्याप्त सम्भावनाएं ह,ै प्रदेश में चीड की पत्तियों से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है, प्रदेश की चीड के जंगलों से 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन सामथ्र्य है तथा 40 हजार लोगो को रोजगार देने की भी सामथ्र्य है। उन्होने कहा कि 10 हजार व्यक्तियों को चीड़ की पत्तीयों से विद्युत उत्पादन हेतु स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। श्री रावत ने कहा उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है यहां स्वरोजगार हेतु 10 हजार नौजवानों को बाईक के लिए ऋण देगी तथा 02 वर्ष तक ब्याज सरकार वहन करेगी, साथ ही 03 माह में 25 हजार लोगो को कैम्पा योजना में रोजगार दिया जायेगा। फसलों को बन्दरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जनपदों में 04 बन्दरवाडे बनाये जायेगे, जिसका शिलान्यास 09 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर किया जायेगा। जिनकी क्षमता 30 हजार बन्दरों को रखने की होगी। चिकित्सा विभाग को और सुदृढ किया जायेगा, 720 चिकित्सकों व 1000 नर्सो की शीघ्र भर्ती की जायेगी।
सम्बोधित करते हुये कालाढूगी विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार जनस्वास्थ को ध्यान मे रखते हुये 108 वाहनों की संख्या बढा रही है साथ ही एयर एम्बुलैस भी चलायेगी। उन्होने प्लाज्मा डोनरों का स्वागत करते हुये इस पुण्य कार्य हेतु उन्हे बधाई दी।

कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, संजीव आर्य,राम सिह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष परिषद गजराज बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, दर्जा मंत्री अजय राजौर, मजहर नईम नवाब , ब्लाक प्रमुख रूपा देवी,कुन्दन बिष्ट,राहुल झिंगरन सहित डीआईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी सविन बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी,अधीक्षण अभियन्ता रणजीत सिह रावत, सीएमओ डा0 भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण टम्टा, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, परियोजना प्रबन्धक जल निगम मृदुला सिह, एपीडी संगीता आर्या, खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ विमल पाण्डे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न जागरूकता प्रचार माध्यमों का उपयोग के दिये निर्देश

Spread the love देहरादून ।अनलाॅक-5 के दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप आगामी दिवसों में पर्यटन स्थल मसूरी में पर्यटकों की आमद बढने की सम्भावना को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सारे उपयोग किये जाने को उप जिलाधिकारी मसूरी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279