मुख्यमंत्री धामी ने कांडा महोत्सव का शुभारंभ के साथ किया कई योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास

Spread the love

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांडा में आयोजित कांडा महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात बागेश्वर के विधानसभा कपकोट के केदारेश्वर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा कपकोट व बागेश्वर क्षेत्र की 27331.13 लाख की लागत की 89 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया । जिसमें विधानसभा विधानसभा कपकोट कपूर की 6843.03 लाख की लागत की 33 योजनाओं का लोकार्पण तथा वन 5632 948 3.36 योजनाओं का शिलान्यास किया गया तथा विधानसभा बागेश्वर की 531.40 लाख की 4 योजनाओं का लोकार्पण तथा 4323.76 की 16 योजनाओं का शिलान्यास भी किया ।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जब प्रदेश के मुख्य सेवक का दायित्व मिला उसके बाद रन सरकार द्वारा जनहित में अनेक फैसले लिए गए हैं ।सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किए जा रहे हैं ।लंबे समय से चली आ रही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित उपनल कर्मियों की मांग पर मानदेय बढ़ाने के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों का भी मानदेय बढ़ाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 173 4 पदों पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत गौरवशाली शक्तिशाली आत्मनिर्भर एवं विश्व गुरु के रूप में उभर रहा है। उत्तराखंड जैसे युवा राज्य को आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन ,व्यापार ,उद्योग जैसे तमाम क्षेत्रों में हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बनाएंगे। सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने ना पहुंचे इस पर निरंतर कार्य कर रही है ।उन्होंने कहा कि राज्य का विकास जबकि सामी की यात्रा है। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है सरकार एक ही फल आम जनता के हित के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए कार्य किया जा रहा है ।कपकोट क्षेत्र में जड़ी बूटी की अपार संभावनाएं हैं इसलिए क्षेत्र को जड़ी-बूटी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 हजार लोगों को होम स्टे योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर उन्होंने कहा कि कपकोट में पॉलिटेक्निक के भवन निर्माण का सीएसडी कैंटीन के लिए आंकलन कर समाधान किया जाएगा ।उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में 500 एमपीएल क्षमता वाले व्यंजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण तथा 20 बेड के चिकित्सालय भवन मीटिंग हाल का शिलान्यास भी किया।कांडा महोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा मेला समिति को दो लाख ,कांडा में सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की गई तथा ससोला में स्वीकृत एनम सेंटर के लिए धनराशि स्वीकृति करने तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए अल्ट्रासाउंड एवं डायलिसिस की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री बंशीधर भगत, ग्रामविकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक कपकोट श्री बलवंत सिंह भौर्याल, बागेश्वर श्री चंदन रामदास ,अध्यक्ष जिला पंचायत समिति बसंती देवी ,पूर्व विधायक श्री शेर सिंह गढ़िया, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने 30 दिसम्बर पीएम भ्रमण की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Spread the love हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हल्द्वानी भ्रमण के मद्देनजर गुरुवार को कार्यक्रम स्थल एमपी इंटर कॉलेज मैदान का जनपद प्रभारी मंत्री यतिस्वरानंद ,केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ,शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत व अधिकारियों […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279