रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मूसलाधार बारिश के चलते एक राष्ट्रीय मार्ग व 14 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिला प्रशासन व लोनिवि प्रयासरत है कि हल्के वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि डिवीजन द्वारा पोकलैंड मशीन लगाकर कर कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मूसलाधार बारिश से नालियों का पानी चोक हो जाने से बारिश का पानी सड़कों पर तलया बन गया। इधर भवाली मार्ग को जेसीबी मशीन से खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
यहाँ 1 राष्ट्रीय मार्ग भवाली नैनीताल मार्ग में भारी मलुवा व सड़क मार्ग टूट जाने से यातायात के लिए बंद हो गया। साथ ही 14 ग्रामीण मार्ग डालकन्या, भोलापुर, हरिश्ताल, गोनियारो, मलयूटी, देवीधुरा, बेलसानी, भोर्सा, बहेड़ी गांव, भूजियाघाट, सिलटोना, बनाना सोड़ के अलावा पाटकोट आदि मार्ग बंद हो जाने से गांव वासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिला प्रशासन द्वारा मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाईट । जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नैनीताल।