उत्तराखंड रत्न से सम्मानित हुए बागेश्वर के ललित जोशी,नशे के खिलाफ लड़ते हैं जंग

Spread the love

ललित जोशी,नैनीताल


नैनीताल । कुमाऊँ मंडल के बागेश्वर जनपद के रहने ललित जोशी को उत्तराखंड रत्न से नवाजा गया पूरे कुमाऊँ के साथ साथ उत्तराखंड में हर्ष की लहर है। यहाँ बता दें सीआईएमएस कॉलेज देहरादून में ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ इंटेलेक्चुअल का 42 अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कॉलेज में शौर्य दीवार का अनावरण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ऑल इंडिया कांफ्रेस ऑफ एंटेलेक्चुअल के अधिवेशन में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखंड, प्लानिंग कमिशन के डिप्टी चैयरमैन विनय रोहेला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा0 आर0के0जैन, आर्बिटेशन कौंसिल के चैयरमैन जस्टिस राजेश टंडन, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ हेम चंद्र पांडेय, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय के कुलपति पी0पी0ध्यानी द्वारा समाज सेवी एडवोकेट ललित जोशी को संयुक्त रूप से “उत्तराखंड रत्न” से सम्मानित किया। बागेश्वर जनपद के ग्राम हरखोला निवासी ललित जोशी विगत 15 वर्षों से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहे हैं।

उत्तराखण्ड रत्न मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए एडवोकेट ललित जोशी ने बताया कि कक्षा 8 तक की पढ़ाई बागेश्वर में पूरी करने के बाद जब वह आगे की पढ़ाई के लिए हल्द्वानी व देहरादून जैसे शहरों की ओर निकले तो उन्हें यहां स्कूली बच्चों से लेकर युवा तक नशे में गिरफ्त में दिखाई दिए, तब से उन्होंने नशे के खिलाफ जंग लड़ने की ठानी और अपने इस प्रयास में वह सफल भी हुए। विगत 15 वर्षों में वह हजारों युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकाल चुके हैं। उन्होंने मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति तथा सजग इंडिया संस्था के तहत नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाकर “नशे को ना, जिंदगी को हाँ” का नारा देते हुए युवाओं से व्यसन मुक्त रहने की अपील की है। विगत कई वर्षों से वह लगभग एक हजार से अधिक स्कूलों में जाकर लगभग 5 लाख छात्र-छात्राओं व युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक कर चुके हैं। उनके द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान की वीडियो सजग इंडिया यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं, उनकी इन वीडियोज को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 112 पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 94,803, स्वस्थ हुए 89,552

Spread the love देहरादून। आज राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की स्थिति में काफी कमी । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 112 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 94,803 हो गयी है । जनपद वॉर – देहरादून – 59, हरिद्वार – […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279