ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल ।उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य स्थायी अधिवक्ता परेश त्रिपाठी का तीव्र हृदयाघात से निधन हो गया है. तीव्र हृदयाघात के कारण उनका नैनीताल के बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय में निधन हो गया है।
स्वर्गीय त्रिपाठी लखनऊ स्थित अपने घर से नैनीताल के अपने मेविला कंपाउंड, तल्लीताल स्थित आवास पर पहुंचे ही थे , कि घर के बाहर ही उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उनके ड्राइवर द्वारा उन्हें तुरंत ही बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय ले जाय गया , जहाँ डॉ दुग्ताल , डॉ धामी सहित चिकित्सकों की टीम ने उन्हें तुरंत ही उपचार शुरू कर दिया , लेकिन करीब आधे घंटे के भीतर ही उन्होंने अपनी अंतिम साँसे ली चिकित्सकों के भरसक प्रयासों के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ के एस धामी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया की तीव्र हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया है। स्वर्गीय त्रिपाठी अपने पीछे परिवार में पत्नी सहित 1 बेटी और बेटे को रोटा बिलखता छोड़ गए हैं।