*ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल ।सरोवर नगरी झील में मिला एक व्यक्ति का शव। फिदा हुसैन 65 वर्षीय के रूप में हुई शिनाख्त। यहाँ बता दें सुबह-सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति के नैनी झील में कूदने की सूचना से हड़कंप मच गया। तत्काल सक्रिय तल्लीताल थाना पुलिस, चीता मोबाइल एवं फायर ब्रिगेड कर्मियों ने खोज -बचाव अभियान चलाया। अलबत्ता, व्यक्ति झील में डूब चुका था। इस पर बचाव दल ने झील में कांटे डाले। संयोग रहा कि संभवतः पहली बार, पहली बार कांटा डालने पर ही व्यक्ति करीब पौने 9 बजे ही कांटे में फस कर झील से बाहर निकल आया।मृतक की पहचान कारगिल जम्मू कश्मीर निवासी 65 वर्षीय फिदा हुसैन के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह करीब कई सालों से नगर के कृष्णापुर क्षेत्र में निवास करता था। उसका यहां कोई सगा-संबंधी नहीं है। कमेटी के लोग उसके कफन-दफन की व्यवस्था में जुट रहे हैं। पुलिस का मानना है हुसैन अकेला घर में रहता था। यही कारण हो सकता है आत्महत्या कर ली हो ।