रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है।जिसके चलते जनपद नैनीताल में एक राष्ट्रीय मार्ग भवाली नैनीताल व तीन ग्रामीण मार्ग फतेहपुर बेलबसानी मार्ग, देवीपुरा सोड़, भण्डारपानी पाटकोट मार्ग बाधित हो गये। जिसको खुलवाने का प्रयास जारी है।बारिश के चलते नैनीताल में पर्यटक सीजन भी कम हो गया है।
बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के कारण नोकाबिहार का भी पर्यटकों द्वारा लुप्त न उठाये जाने जाने से नाव चालकों के सामने समस्या खडी होती दिखाई दे रही है।वही फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने घर का भरण पोषण कर रहे कारोबारीयो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के कारण सर्द हवाओं के चलते ठंड में भी इजाफा हो गया है। लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।बारिश के चलते सारा गंदा पानी सड़कों में बहकर झील में जा रहा है।