चमोली।घाट-सितोल मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गुरूवार को सख्त कार्यवाही की गई। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन राॅक्सी ने बताया कि इस मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिली थी। जिसको देखते हुए गुरूवार को इस मोटर मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर 10 वाहनों के चालान किए गए। इसमें से 3 वाहनों को सीज किया गया। जबकि ओवर लोडिंग, वाहन फिटनेस एवं हेलमेट न पहनने पर 7 चालान किए गए।
एआरटीओ ने बताया कि उनकी टीम यूनीफार्म के बजाय सिविल ड्रेस में गोपनीय तरीके से प्राइवेट वाहन लेकर चैंकिग करने पहुॅची थी। ताकि किसी को भी इसकी भनक न लगे। चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग, वाहन के पूरे कागज न मिलने, बिना हेलमेट ड्राइव करने पर 10 चालान किए गए। इस दौरान सवारियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली गई। लेकिन किसी भी सवारी ने अधिक किराया लिए जाने की बात से साफ इनकार किया गया।