
देहरादून। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोक भवन, देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई।
राज्यपाल ने निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनपद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी श्री प्रतीक जैन, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य, चम्पावत के जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार एवं बागेश्वर की जिलाधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे को सम्मानित किया। प्री-एसआईआर के दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की श्री दीपक रामचंद्र, उप जिलाधिकारी खटीमा श्री तुषार सैनी एवं उपजिलाधिकारी चकराता श्री प्रेम लाल को भी स्टेट अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक दायित्व है और “मेरा भारत–मेरा वोट” थीम लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश देती है। उन्होंने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, सचिव निर्वाचन श्री दिलीप जावलकर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

