रूद्रपुर ।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग एवं सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के साथ कोविंड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में आवश्यक संसाधन बढ़ाने के साथ-साथ उन्होने टेस्टिंग बढ़ाने और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिये। मा0 मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं के लिए बनाये गये ‘चिकित्सा सेतु’ मोबाईल एप लांच किया। इस मोबाईल एप को डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, सुरक्षा कर्मी पुलिस तथा कोरोना ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक बेहतर एप साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगार हुए लोगो के लिये राज्य में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं की लोगों को पूरी जानकारी हो जिसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होने जिलाधिकारियो को सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि सीएम सोलर स्वरोजगार योजना जल्द शुरू की जायेगी। जिसके तहत 10 हजार लोगों को रोजगार दिया जायेगा। मोटर, बाईक, टैक्सी योजना भी राज्य में जल्द शुरू की जायेगी। उन्होने बैंकर्स को निर्देश दिये है कि प्रवासी बेरोजगारो को सरलीकरण के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाय ताकि वे लोग अपना स्वरोजगार अपना कर अपने जीवन स्तर को बढा सकें। उन्होने कहा कि बडी संख्या में लोग अब प्रदेश में ही अपना रोजगार करना चाह रहे है। जिसके लिये मा0 मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियो को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद में कोविड-19 की रोक थाम के लिये किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जनपद में औद्योगिक क्षे़त्र व स्लम एरिया में आरटीपीसीआर एवं एन्टीजन टेस्ट कराये जा रहे है। उन्होने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों, स्लम एरिया में सैम्पलिंग के कार्यो में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में आरटीपीसीआर तहत लैब बनाया गया है जिसमे माईक्रोवाइलाॅजी की नियुक्ति होते ही लैब को इसी माह संचालित कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 वार्डो में आॅक्सीजन की सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है। जिसमे कुछ बैडो के लिये पाईप लाईन द्वारा आॅक्सीजन की व्यवस्था की गयी है व कुछ बैडो हेतु आॅक्सीजन सिलेण्डर लगाये गये है। उन्होने बताया कि होम आइसोलेशन सरकार के गाईड लाईन के अनुसार किया जा रहा है जिसके लिये विशेष एहतियात के तहत उनकी समय-समय पर सर्विलांस टीम, आंगनबाडी व आशा कार्यकत्री के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि सर्विलांस टीम के माध्यम से जनपद की सीमाओं पर बनाये गये चैक पोस्टो पर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कान्टेक्ट नम्बर व उसकी टेªबल हिस्ट्री आदि की भी जानकारी ली जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद मुख्यालय में कोविड-19 के लिये बनाये गये 300 बैडो के अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्थाये दुरूस्त कर दी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, एसीएमओ अविनाश खन्ना सहित कोविड-19 से सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।