रिपोर्ट – ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल में नगर पालिका सभासद मनोज जगाती जैसे भी बहुत कम होंगे जो खुद दूसरों के घरों में जाकर अपनी टीम सदस्यों के साथ फोकिंग कर शहर में होने वाले बरसात से कीट पतंगों का विनाश करने के लिये जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है।
यहाँ बता दें नगर पालिका सभासद मनोज जगाती और टीम के सदस्यों मनीष कुमार, बैभव चन्द्र, ने बरसात में पनपने वाले मच्छरों, कीड़े-मकोड़ो से निजात पाने का बीड़ा उठाया है। मनोज जगाती और उनकी टीम के राधा स्वामी सत्संग द्वारा दी गयी गई फोगिग मशीन से हर वार्ड को मच्छरों,कीड़ो से निजात दिला रहे हैं।मनोज जगाती ने संवाददाता ललित जोशी कोे बताया उनकी टीम बरसात के मौसम में लगातार नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों के नालो और पानी जमा होने वाले स्थानों सहित लोगों के घरों के आसपास और सड़कों में फॉगिंग करें रहे है ताकि लोगो को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। मनोज व उनकी टीम पर्यावरण को जीवित रखने के लिये नगर को स्वच्छ करने व बृक्षारोपण का कार्य भी करते आ रही है। मनोज व उनकी टीम तमाम स्थानों में जाकर इधर उधर बिखरे कूड़े को भी समय समय पर उठाते रहती है।