बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10वीं वर्षगांठ पर इंटर कॉलेज थानों एवं एसजीआरआर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

देहरादून।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड की मिशन शक्ति योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, थानों एवं एस.जी.आर.आर. भोगपुर में छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व के बारे में जानकारी देने के साथ बेटियों की शिक्षा, समानता और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा मिशन शक्ति के दो स्तंभ – सामर्थ्य और संबल अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने हेतु 24 घंटे संचालित वन स्टॉप सेंटर, राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181, नंदा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन/पुलिस हेल्पलाइन 112 और सीएम हेल्पलाइन 1905 शामिल हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज, थानों में आयोजित कार्यक्रम में निदेशालय, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड की मिशन शक्ति योजनान्तर्गत स्टेट हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वूमेन से जेंडर विशेषज्ञ सुश्री सुप्रिया चंद एवं जनपद देहरादून के वन स्टॉप सेंटर से परामर्शदाता श्रीमती मीनाक्षी चौहान ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। इसी प्रकार, एस.जी.आर.आर. भोगपुर में राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181 से श्रीमती राधा रानी एवं जनपद देहरादून के वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती माया नेगी ने छात्रों को संबोधित किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 240 छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, थानों में प्रधानाचार्य श्री दीपक नेगी, श्री धनंजय बहुगुणा, श्रीमती मोनिका गौड़, श्रीमती कैलाश, रेनू एवं दीप्ति कुँवर उपस्थित रहे, जबकि एस.जी.आर.आर. भोगपुर में प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुठारी, श्री अनिल कुमार डिमरी और विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या के अभियोग के नामजद 03 अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love देहरादून।थाना रायवाला क्षेत्र में एक मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में एक महिला की मौत के मामले में देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों द्वारा वादी और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों से […]