सेवा सप्ताह के तहत सुवाखोली में कंबल वितरण, ग्रामीणों ने जताया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार

Spread the love

मसूरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) के अवसर पर जनसेवा की भावना को समर्पित “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत सुवाखोली में जरूरतमंद, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। इस दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर शीतलहर और कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान की गई।

मुख्य अतिथि मीरा सकलानी ने कहा कि जन्मदिवस जैसे व्यक्तिगत अवसर को समाजसेवा के माध्यम से मनाना ही सच्ची जनसेवा है। सेवा कार्यों के जरिए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना हमारा संकल्प है, और इसी भावना के साथ मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी निरंतर कार्य करते हैं। वे जनसमस्याओं में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़े रहते हैं।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल, गुड़मोहन राणा, रणवीर कंडारी, गौरी थपलियाल, अनिता जवाड़ी, अरविन्द राणा, प्रेम कोहली, सुरेश, नरेन्द्र जवाड़ी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। अंत में आयोजकों ने सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूसीसी को वर्ष एक पूर्ण होने पर नैनीताल में  समान नागरिक दिवस का किया गया आयोजन

Spread the love रिपोर्ट। ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत उत्तराखंड में यूसीसी के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समान नागरिक दिवस का आयोजन नगर पालिका के सभागार में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रथम रोहिताश शर्मा ने उपस्थित महिला समूह व अन्य […]