पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जनपद स्तर पर लंबित पड़ी 36 मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की। समीक्षा बैठक में उन्होंने जनपद स्तर पर लंबित पड़ी मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा, युवा कल्याण, वन, नागरिक उड्डयन, उच्च शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद स्तर पर लंबित अपने-अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं के प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर हल करना सुनिश्चित करें।
वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 70/2019 दारमा घाटी दुग्तु में औद्यानिकी प्रसार प्रशिक्षण संवर्धन केंद्र की स्थापना एवं घोषणा संख्या 72/2019 दारमा घाटी दरगांव में सेब तथा अखरोट की नर्सरी स्थापना संबंधी घोषणा को अमल में लाए जाने हेतु भूमि से सम्बधित प्रकरणों को संबंधित उप जिला अधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी के माध्यम से 3 दिन के भीतर हल करवाये जाने के निर्देश दिए।बता दें जनपद स्तर पर लंबित 36 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से सर्वाधिक 24 लंबित घोषणाएं लोक निर्माण विभाग की थी।
बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाडे़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हयांकी, मुख्य उद्यान अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट भगवत प्रसाद पांडे आदि उपस्थित थे।