देहरादून। गणतंत्र दिवस–2026 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के कई वरिष्ठ एवं कर्मठ अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट, सराहनीय एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के पदकों से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित सूची के अनुसार पुलिस, अग्निशमन एवं अभिसूचना से जुड़े अधिकारियों को यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री योगेन्द्र सिंह रावत, आईपीएस, आईजी कार्मिक/मुख्यालय उत्तराखण्ड को “राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक” से सम्मानित किया जाएगा। वहीं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित होने वालों में श्री प्रबोध कुमार चिड़ियाल (DySP, रुद्रप्रयाग), श्री शिवराज सिंह (DySP, चम्पावत), श्रीमती ज्योति चौहान (निरीक्षक नागरिक पुलिस, सतर्कता अधिष्ठान देहरादून), श्री सुभाष चन्द्र (निरीक्षक अभिसूचना, अभिसूचना मुख्यालय उत्तराखण्ड) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय एवं अग्निशमन विभाग से जुड़े एएसआई साजिद अली, लीडिंग फायरमैन श्री गिरीश चन्द्र लोहनी तथा लीडिंग फायरमैन श्री मुकेश कुमार पोखरियाल को भी सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है और प्रदेश पुलिस बल के मनोबल को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

