एसएसपी उधमसिंहनगर ने स्कूली बच्चों को नशा, साइबर क्राइम, यातायात नियमों, महिला सम्बंधी अपराधों के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक

Spread the love

रुद्रपुर।जनपद उधमसिंहनगर में चल रहे जन जागरुकता अभियान के तहत एसएसपी उधमसिंहनगर ने जेपीएस स्कूल रुद्रपुर में आज स्कूली बच्चों को जागरूक करने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित बच्चों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, नशे का प्रयोग न करने, यातायात नियमों का पालन करने आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई।

एसएसपी द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को “उत्तराखण्ड पुलिस एप” की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए इस एप को डाउनलोड करने के लिए बताया गया साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए बताया गया कि जागरूकता और सतर्कता ही इन अपराधों से बचने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930, पुलिस हेल्प लाइन न0- 112, 1090, 1098 आदि की जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों द्वारा एसएसपी से सवाल पूछे गए जिनका महोदय द्वारा उत्तर दिया गए। इसके बाद एसएसपी द्वारा बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। स्कूली बच्चो द्वारा इस तरह की जानकारी देकर जागरूक किए जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

जागरूकता कार्यक्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी क्राइम उधमसिंहनगर, सीओ ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रभारी सीपीयू, प्रभारी महिला हेल्पलाईन, इंस्पेक्टर थाना ट्रांजिट कैम्प, साइबर एक्सपर्ट अरविंद बहुगुणा आदि मौजूद रहे जिनके द्वारा भी बच्चों को प्रेजेंटेशन व अन्य माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहरी विकास मंत्री पंहुंचे जर्मन ,कूड़ा निस्तारण का लिया तकनीकी ज्ञान, उत्तराखंड में करेंगे प्रयोग

Spread the love देहरादून ।जर्मन की सरकारी कंपनी जीआईजेड के वाहन से शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल सहित राज्य से अध्ययन यात्रा के लिए जर्मनी गयी टीम ने फ्रैंकफर्ट शहर में state of art Multiple resource facility or waste to energy plant का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी हासिल […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279