आंध्र प्रदेश में अटल जी की प्रतिमा अनावरण में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, ‘अटल–मोदी सुशासन यात्रा’ को किया संबोधित

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘अटल–मोदी सुशासन यात्रा’ में भाग लेते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर आंध्र प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित इस यात्रा में शामिल होकर वह स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और मानवीय मूल्यों का जीवंत प्रतीक रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्राम सड़क योजना और दूरसंचार क्रांति जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं। गठबंधन सरकार का सफल कार्यकाल पूरा कर अटल जी ने यह सिद्ध किया कि जब उद्देश्य राष्ट्र की प्रगति हो, तो सभी दल एकजुट होकर देशहित में कार्य कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अटल जी की प्रेरणा से आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में निरंतर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी योजनाओं के माध्यम से भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत विश्व की अग्रणी आर्थिक शक्तियों में शामिल हो रहा है। रक्षा, अंतरिक्ष और अवसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के लगभग 99 प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं, जबकि स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिले हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक तथा बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण इसके प्रमुख उदाहरण हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक का उन्मूलन, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और वक्फ संशोधन जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूती मिली है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पोलावरम परियोजना, औद्योगिक शहरों का विकास, नाइट विज़न फैक्ट्री और सेमीकंडक्टर इकाई जैसे प्रयास राज्य को विकास के नए आयाम दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रेरणा से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हुआ। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, रोजगार और सुशासन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में आगे बढ़ रहा है। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करना, धर्मांतरण विरोधी कानून और लैंड जिहाद के विरुद्ध कड़े कदम इसी दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण निर्णय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खेल महाकुम्भ-2025: 20 दिसम्बर से जनपद में शुरू होंगी खेल प्रतियोगिताएं, तैयारियों को लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक

Spread the loveरूद्रपुर । खेल महाकुम्भ-2025 के अन्तर्गत 20 दिसम्बर से जनपद में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलों के सफल आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि […]