अल्मोड़ा।अल्मोड़ा से नैनीताल के निकले टैक्सी मालिक की चकरपुर जंगल में हत्या कर दी।जिसकी सूचना पर पुलिस ने परिजनों को दी।
जनपद अल्मोड़ा के ग्राम काछुला पोस्ट ऑफिस धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह बिष्ट का अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट है ।बुकिंग को एक इनोवा कार है ।इससे वह टैक्स के रूप में स्वयं संचालित करता था। उसके बाद मिले मोबाइल नंबर उसे पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी इसके बाद के भाई नंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि वह 5 मार्च को अल्मोड़ा से नैनीताल बुकिंग के लिए निकला था ।परिजनों ने बताया कि वह कैसे पहुंचा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
पुलिस को चकरपुर के जंगल में इनोवा कर मिली थी ।मृतक म शव खाई में पढ़ा था।मृतक के शरीर मे गहरे घाव थे।मौके पर खून पड़ा था।पुलिस क्षेत्राअधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी और एसएसआई ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।