
हरिद्वार।कोतवाली रुड़की और CIU रुड़की की संयुक्त टीम को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में कार की डिग्गी में नशीले इंजेक्शन छिपाकर तस्करी कर रहे एक तस्कर को दबोचा है।
CIU प्रभारी को मिली सूचना के आधार पर डमडम चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अभियुक्त सुलेमान को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 2915 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन (100mg/2ml) कुल मात्रा 5830 ml, ₹50,000 नगद और एक महरून रंग की कार (UK08BC4675) बरामद की गई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से उत्तर प्रदेश से नशीले इंजेक्शन सस्ते दामों में खरीदता था और फिर रुड़की व हरिद्वार क्षेत्र में उन्हें महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था।
हरिद्वार पुलिस अब चिन्हित सप्लायर्स की तलाश में जुट गई है और पूरी सप्लाई चेन को कानून की गिरफ्त में लाने की कोशिश कर रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि युवाओं के भविष्य को नशे के दलदल से बचाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री की “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को सफल बनाने के लिए भी पुलिस हर स्तर पर प्रयास कर रही है।
अभियुक्त सुलेमान पुत्र दिलशाद, निवासी ग्राम बुढ्ढाहेड़ी, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर पूर्व में NDPS एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी में CIU प्रभारी उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, हे.का. अश्वनी यादव, का. महिपाल तोमर, का. राहुल नेगी, का. अजय काला और कोतवाली रुड़की से उपनिरीक्षक विजय थपलियाल, अ.उ.नि. अषाड़ सिंह पवार तथा महिला हो.ग. अरुणा शामिल रहे।