
देहरादून – उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश में यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) लागू किए जाने के फैसले का पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तराखंड लगातार विरोध कर रहा है। संगठन ने सांसदों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
NMOPS ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल को सभी कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक इस फैसले के विरोध में काला दिवस मनाएंगे। वहीं, 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर देश की राजधानी जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष जीता मणि पैन्यूली ने कहा कि जब तक सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।