एसएसपी मीणा ने कहा — ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस और डाटा परफॉर्मेंस दोनों मजबूत होने चाहिए,उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया सम्मान

Spread the love

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को कोतवाली हल्द्वानी सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत में एसएसपी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 09 कार्मिकों — सीपीयू प्रभारी श्री जगदीश राम कोहली, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश नगरकोटी, हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन, महिला कांस्टेबल भूमिका थाना, कांस्टेबल मोहम्मद हाशिम, कांस्टेबल रंजीत सिंह और ओपी आनंद सिंह बिष्ट — को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी मीणा ने विवेचना में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई और बेहतर कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अपराधों की विवेचना, अभियोग पंजीकरण और त्वरित निस्तारण पुलिस की साख से जुड़ा हुआ है। सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने, फॉरेंसिक टीम से समन्वय स्थापित कर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तेज करने तथा लापरवाही पर अगली गोष्ठी में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
त्योहारों के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों, टप्पेबाजों और जेबकतरों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त और पिकेट ड्यूटी बढ़ाएं, ज्वैलरी दुकानों, बैंकों और मेडिकल स्टोर्स जैसे स्थानों पर सीसीटीवी की जांच और स्थापना सुनिश्चित करें। साइबर फ्रॉड, जेबकतरे और टप्पेबाजों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दीपावली पर चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त कहीं भी पटाखों की दुकान लगने पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया।

दीपावली पर्व के दृष्टिगत फायर सर्विस विभाग को अलर्ट मोड पर रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों व पटाखा बाजारों में फायर टेंडर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। फायर हाइड्रेंटों की जांच करने और आकस्मिक स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स देने पर जोर दिया गया।

अवैध शराब, कच्ची शराब और NDPS पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए। साथ ही अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।
सभी थाना प्रभारियों को साइबर सेल से समन्वय स्थापित कर ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साइबर अपराधों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया गया।

ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक प्लान लागू करने और जनता को समय पर अवगत कराने को कहा गया। महिलाओं और नाबालिगों के प्रति अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

थानों में संचालित विभिन्न पोर्टलों पर डेटा अपडेट और मॉनिटरिंग की समीक्षा की गई। एसएसपी ने कहा, “ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस और डेटा परफॉर्मेंस दोनों मजबूत होने चाहिए।”

गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात श्री जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे, सीओ नैनीताल श्री अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू श्री ज्ञानेंद्र शर्मा सहित सभी थाना, चौकी, शाखा, यातायात व सीपीयू प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ़ बड़ा अभियान शुरू, 180 किलो पनीर नष्ट

Spread the loveदेहरादून।दीपावली और अन्य त्योहारी पर्वों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ़ बड़ा अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सख्त निर्देशों पर, स्वास्थ्य सचिव एवं खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डॉ. […]