देहरादून में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य का पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है, जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। अब तक हफ्ते में केवल दो दिन टीकाकरण होता था, लेकिन अब यह केंद्र सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगा, जिससे आम जनता को अधिक सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने 143 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए ब्लड बैंक का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने एसएनसीयू (विशेष नवजात देखभाल इकाई) के लिए समर्पित एंबुलेंस और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर रानीपोखरी के लिए 25 सीटर बस की भी सौगात दी। इसके अलावा, टीबी उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए आधुनिक सचल वाहन (मोबाइल यूनिट) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर बना रही है। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई साल में 8500 लोगों को स्वास्थ्य विभाग में रोजगार मिला है, देहरादून में सभी आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जा चुके हैं, जिससे संस्थागत प्रसव 60% से बढ़कर 93% हो गया है। इसके अलावा, 752 एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है, और 2027 तक 300 विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हो जाएंगे।
सरकार 108 एंबुलेंस सेवा को भी आधुनिक बना रही है, जिसके तहत जल्द ही 350 नई एंबुलेंस जीपीएस सिस्टम से लैस की जाएंगी, जिससे मरीज और उनके परिजन वाहन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक खजानदास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश चंद्र भट्ट, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. मंजू टम्टा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, उप जिलाधिकारी हरिगिरि सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग और प्रशासन की टीम की मेहनत को सराहते हुए कहा कि ये सभी प्रयास जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे हैं।