देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान को प्रभावी रूप देने के क्रम में देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे से एक नशा तस्कर प्रियांशु पाल को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 15.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और वर्तमान में खैरी गेट, सेलाकुई में किराये पर रहकर ई-रिक्शा चलाता है। वह स्वयं भी नशे का आदी है और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को निशाना बनाकर स्मैक की आपूर्ति करता था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम—उपनिरीक्षक पी.डी. भट्ट (थानाध्यक्ष सेलाकुई), वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल फरमान की अहम भूमिका रही।