
देहरादून।थाना चकराता क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को देहरादून पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था, को पुलिस टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर नैनीताल बस स्टैंड से दबोच लिया।
13 अप्रैल 2025 को पीड़िता के भाई ने थाना चकराता में तहरीर दी थी कि गांव के ही एक शिक्षक पियाराम जोशी पुत्र रूपराम जोशी, जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंझगांव में कार्यरत है, ने उनकी नाबालिग बहन के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी। मानसिक दबाव में आकर पीड़िता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सूचनाओं के आधार पर 16 अप्रैल को नैनीताल से आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी में पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल (थानाध्यक्ष कालसी), उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर नौटियाल (थानाध्यक्ष चकराता), वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास रावत (थाना सहसपुर), कांस्टेबल सुधीर, यशपाल (थाना चकराता) तथा एसओजी टीम के कांस्टेबल नरेन्द्र और पंकज शामिल थे।