
हरिद्वार ।जिले के मंगलौर क्षेत्र में फिरौती के लिए हुए अपहरण का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहर्त को सकुशल बरामद कर लिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीमों ने तेजी से काम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। मंगलौर पुलिस और सीआईयू हरिद्वार/रुड़की की संयुक्त टीम ने अपहरणकर्ताओं की योजना को विफल कर दिया, हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास अभी भी जारी हैं।
मंगलौर निवासी व्यक्ति ने 8 फरवरी 2025 को कोतवाली मंगलौर में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई शेर अली पुत्र लियाकत, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम घोसीपुरा, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है और उसे छोड़ने के एवज में ₹5,00,000/- की मांग की जा रही है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और धारा 140(2) बीएनएस के तहत नामजद आरोपी जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार अपहर्त की सुरक्षित बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया। मंगलौर कोतवाली पुलिस, सीआईयू हरिद्वार और सीआईयू रुड़की की टीमें अलग-अलग संभावित ठिकानों की ओर रवाना हुईं और अपहरण से जुड़े सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस की सक्रियता और निरंतर प्रयासों के चलते मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अपहर्त शेर अली की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके आधार पर 8 फरवरी 2025 को सहारनपुर क्षेत्र से उसे सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अपहर्त को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, नामजद अभियुक्त जावेद और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।
हरिद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।