
टिहरी।पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर और क्षेत्राधिकारी चंबा ने थाना नरेन्द्रनगर और थाना थत्युड़ का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, दोनों अधिकारियों ने थानों के कार्यालय, आपदा उपकरण, सरकारी संपत्ति, माल मुकदमाती और शस्त्रों की हैंडलिंग का मूल्यांकन किया। उन्होंने कर्मचारियों से आपदा उपकरणों के उपयोग, शस्त्रों की कुशल हैंडलिंग और तात्कालिक परिस्थितियों में इनका बेहतर उपयोग करने पर चर्चा की।
निरीक्षण में थाना परिसर की साफ-सफाई, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवं शिशु सहायता पटल और कर्मचारी बैरक का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ सफाई संतोषजनक पाई गई। इसके बाद, मालगृह का निरीक्षण किया गया और माल मुकदमाती के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने थाना के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया और लंबित शिकायती पत्रों, विवेचनाओं और वारंटों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
अंत में, दोनों थानों के कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई और सभी को आपदा के संदर्भ में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।