विवाह पूर्व युवाओं की काउंसलिंग आवश्यक: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Spread the love

देवभूमि विकास संस्थान द्वारा आयोजित “खुशहाल एवं सफल वैवाहिक जीवन” जीने के विषय पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय एवं दून विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में एसएचआरयू के सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह एक समसामयिक विषय है इसकी जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि आज समाज में तलाक के केस बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण परिवारों पर दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। युवाओं के बीच में प्री वेडिंग काउंसलिंग संबंधित जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए समाज में सभी लोगों की भागीदारी की आवश्यकता है क्योंकि जन चेतना से ही यह कार्य आगे बढ़ सकता है इससे समाज लाभान्वित होगा । इस अभियान में धर्मगुरु, पुजारी, पंडित, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, समाज के प्रबुद्ध जन आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं l विवाह के समय वैवाहिक संस्कार संपादित करने वाले पंडित इस तरह की जानकारी देंगें तो इस प्रसार को बढ़ाया जा सकता है।इसके लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बुद्धिजीवियों को जोड़ने की आवश्यकता है।

विचार गोष्ठि की अध्यक्षता कर रहे स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विजय धस्माना ने इसे अनूठी पहल बताया और कहा कि विशेषज्ञ काउंसलिंग के लिए दिशा निर्देश तैयार करेंगे जिससे यह कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके।

वरिष्ठ साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर राजेश भट्ट ने कहा कि प्री वेडिंग काउंसलिंग से वैवाहिक संबंधों को बेहतर तरीके से निभा पायेंगे । व्यक्ति जन्म से लेकर युवावस्था तक जीवन में ट्रॉमा से गुजरता है और इसका सही तरीके से मैनेजमेंट या ट्रीटमेंट नहीं हो पाने के कारण कई तरह के मानसिक विकार का शिकार होता है जिससे व्यक्ति की सेल्फ इमेज कमजोर होती है और स्वयं को लेकर नकारात्मक बिलीफ उत्पन्न होना और इन भावनाओं के लिए सहारा और प्यार पाने की कोशिश, विवाह को लेकर फैंटसी और वास्तविकता में अत्यधिक अंतर आदि कई कारणों से वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं रहता है जिसे प्री- वेडिंग काउंसलिंग के माध्यम से हल किया जा सकता है ।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने युवाओं की काउंसलिंग के साथ-साथ पैरेंटल काउंसलिंग पर भी जोर देते हुए कहा कि इस अभियान को जनता तक पहुंचाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सकती है इसलिए प्रबुद्ध वर्ग और इनके माध्यम से इस अभियान को बढ़ाया जा सकता है। परामर्शदात्री एवं उत्तराखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन भंडारागार निगम की मैनेजिंग डायरेक्टर रामिंद्री मंद्रवाल, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर मालिनी श्रीवास्तव, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, बाल aadhikary संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना, प्रोफेसर हेमचंद्र, एडवोकेट रवि नेगी, एडवोकेट आर एस राघव, सुप्रिया चंद, प्रमोद रावत, प्रोफ़ेसर दीपक भट्ट, डॉ विक्रम सिंह रावत, भूपेश रावत, प्रियंका पाठक आदि ने भी संबोधित किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र डोभाल ने कहा कि देवभूमि विकास संस्थान द्वारा विवाह पूर्व युवाओं की काउंसलिंग करने का विचार निश्चित रूप से एक सराहनीय प्रयास है और इससे परिवारों में खखुशहाली और आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।

काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट डॉ अमन कपूर ने कहा कि जन्म से युवावस्था तक की परवरिश मनोविज्ञान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए परवरिश पर ध्यान देना आवश्यक है और इसके लिए इस प्रकार के प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे।

विचार गोष्ठी का संचालन प्रोफेसर एच सी पुरोहित ने किया और धन्यवाद ज्ञापन देवभूमि विकास संस्थान के सचिव श्री सत्येंद्र नेगी ने किया।

इस अवसर पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशोक देवरानी, प्रोफेसर विजेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहीद स्मृति दिवस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर एसएसपी नैनीताल व पुलिस कर्मियों ने किया 02 मिनट का मौन धारण कर दी श्रदांजलि

Spread the love स्थान। नैनीताल। रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा व पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले महान सेनानी तथा शहीदों की स्मृति में 02 मिनट […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279