रुद्रप्रयाग।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वीसी के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ मानसून के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्य तत्काल शुरू हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हरदम अलर्ट रहने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अगले तीन माह महत्वपूर्ण हैं। आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए जिलाधिकारी अधिकांश निर्णय अपने स्तर पर लें। जिन समस्याओं का समाधान जिलास्तर पर नहीं हो पा रहा है, उन्हें ही शासन तक भेजा जाय। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये।
जनपद रुद्रप्रयाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि जनपद में मानसून के दृष्टिगत जनपद में सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा सभी विभागों को समय से अपनी-अपनी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर लिया गया है तथा भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों की तैनाती करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
वीसी में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, अधिशासी अभियंता एनएच निर्भय सिंह, उखीमठ मनोज भट्ट, सहायक अभियंता लोनिवि अजय थपलियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।