उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने बीएलओ,राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व सम्बंधित प्रधानगणों के साथ की बैठक

Spread the love

चमोली । विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,पारदर्शिता,निर्विघ्न सम्पन्न कराने  हेतु जनपद के शीतकाल प्रवासी मतदाताओं के लिए निकटतम व अतिरिक्त बूथ बनाये जाने को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने बीएलओ,राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व सम्बंधित  प्रधानगणों के साथ बैठक की। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंर्तगत तहसील जोशीमठ के अत्यधिक ऊंचाई वाले हिमाच्छादित 9 मतदेय स्थलों  एवं 1 अनुभाग के  3 हजार 991 मतदाता शीतकाल में अपना मूल स्थान छोड़कर जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में निवासित हो जाती है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रवासी मतदाताओं को बद्रीनाथ विधानसभा  निर्वाचन क्षेत्र  के अंर्तगत उनके शीतकालीन निवास स्थानों के निकटवर्ती मतदेय स्थलों में मतदान की सुविधा हेतु सम्बद्ध किया गया है। 

    जिसमें माणा से 816 मतदाता शीतकाल निवास स्थान घिंघराण,मल्ला नैग्वाड़, तल्ला नैग्वाड़,सैटूणा, नरों, सिंहधार जोशीमठ, पांडुकेश्वर। जबकि नीती से 221 मतदाता भीमतला, कौड़िया, बालखिला के नजदीकी पोलिंग बूथ में मतदान करेंगे। गमशाली,बाम्पा, फरकिया से 814 मतदाता बोंला, चमेली,न्यू चमेली घिंघराण,जोशीमठ,मठ, कोटियालसैण,छिनका, कौड़िया, गोपेश्वर। बाम्पा से छिनका,थिरपाक, बिजार, गणेशनगर,कर्णप्रयाग, मुनियाली,बाजपुर,भीमताल, सलूउ के नजदीक मतदान केंद्र में मतदान करेंगे। महरगांव व कैलाशपुर से 217 मतदाता सेमला,सिलवाणी, सिंहधार,कर्णप्रयाग, सैतोली,बिजार,बाजपुर,कुहैड,बिरही,कौड़िया,सोनला, पुणकीला व पैनी के नज़दीक बूथ पर अपना मतदान करेंगे।  झेलम के 385 मतदाता डिडौली,गडोरा, बिरही, निगोली, मुनियाली,नंदप्रयाग, पुरसाडी, झुलाबगड़, तेफना,सोनला,थिरपाक व जोशीमठ के नज़दीक बूथ तथा कोषा के 250 मतदाता पुणकिला,गंगतोली,तेफना,मंगरोली,नंदप्रयाग, पुरसाडी, डिडोली, घाट, देवलीबगड़,बलखिला व बिरही में।जुम्मा व कागा के 166 मतदाता कर्णप्रयाग, कलेश्वर,मैठाणा, सैकोट,बिरही में द्रोणागिरी व गरपक  के 377 मतदाता बिरही,मैठाणा,सैकोट, घुडशाल, गडोरा, घाट,परसारी, लाता,कलेश्वर,पाखी व सलधार के नजदीकी पोलिंग बूथ पर अपना मतदान करेंगे। मलारी के 583 मतदाता देवलिबगड़,

लखिला,तेफना,बिरही,घाट,पुनकिला,बिजार,जोशीमठ,परसारी, सैकोट,पाखी,सुराईथोटा,सोनला व कुमारतोली में के पोलिंग बूथ पर अपना मतदान करेंगे। औथ हनुमानचट्टी बेलकुली के 162 मतदाता सिरोखुमा/ सैंटूणा के नजदीक बूथ पर अपना मतदान करेंगे। 


           बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह,प्रशिक्षु आईएएस डॉ दीपक सैनी,एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी बी.एस रावत सहित बीएलओ व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, प्रधानगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार में बैक डेट में नियुक्ति पत्र जारी करने के के मामले में हरिद्वार प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी निलंबित

Spread the love देहरादून।उत्तराखंड शासन ने प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार विद्याशंकर चतुर्वेदी के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत कार्यालय से पूर्व तिथि में अध्यापकों नियुक्ति पत्र जारी किए जाने तथा समायोजन की कार्यवाही किये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी के हवाले पत्र का संज्ञान लेते हुए निलम्बन […]