नगरासू में आयोजित पीआरडी प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसपी गणेश कोहली ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र किये वितरित

Spread the love

रूद्रप्रयाग ।युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली ने प्रशिक्षण लेने वाले पीआरडी स्वयंसेवकों को संबोधन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का भविष्य में निश्चित ही उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने पीआरडी स्वयंसेवकों से हरिद्वार कुंभ मेले में लगने वाली ड्यूटी में पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन का आह्वान किया।
   

युवा प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में नगरासू में आयोजित पंद्रह दिवसीय पीआरडी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें विभिन्न गतिविधियों में दक्ष किया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कोविड के दौरान भी पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। हरिद्वार कुंभ मेले सहित आगामी यात्रा में भी स्वयंसेवकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर संतोष जताया। कार्यक्रम समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला, व्यवस्थापक जसपाल नेगी, कैंप कमांडेंट मनोज कुमार, सहायक कमांडेंट राधिका, प्रशिक्षक के रूप में उप निरीक्षक दामोदर प्रसाद व पुलिस कास्टेबल अनिल  कुमार सहित जिला  युवक समिति के अध्यक्ष पंकज भारती सहित अन्य कई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सही ढंग से अनुपालन किया जाय: कांडपाल

Spread the love रूद्रपुर ।अपर जिलाधिकारी श्री जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत होने वाले कार्यो की गहनता से समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सही ढंग से अनुपालन किया जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश […]