रुद्रप्रयाग । 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम में केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी भारत सरकार डाॅ. संजीव कुमार वालियान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दिवस शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी के लिए ऐतिहासिक व सौभाग्य का दिन है कि हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाबा केदारनाथ की पावन धरती में योग करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा विश्व योगमयी हुआ है जिसका लाइव प्रसारण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकास की ओर निरंतर अग्रसर है जो नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. केंद्रीय राज्यमंत्री को बाबा केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिह्न भेंट कर केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी अतिथिगणों एवं जन प्रतिनिधियों सहित सभी उपस्थित दर्शनार्थियों, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ तथा पुलिस जवानों सहित सभी उपस्थित जनमानस का आभार व्यक्त किया गया।
योग दिवस कार्यक्रम में केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, सचिव मत्स्य पालन जे.एन. सोबेन, सचिव पशुपालन डाॅ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, अपर सचिव मत्स्य पालन संजीव कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी सागर मेहरा, संयुक्त आयुक्त शंकर लक्ष्मण, निदेशक मत्स्य पालन डाॅ. नियति जोशी, उप सचिव डाॅ. एस.के. झा, अपर निदेशक मत्स्य पालन गुनमया पात्रा, योग गुरु प्रो. नवदीप जोशी, अपर मुख्य कार्यधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, नोडल अधिकारी वीरेंद्र पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी सहित आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।